कन्नौज, अप्रैल 7 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के बरूआ सबलपुर प्रेमपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चार दिवसीय इस आयोजन में पारंपरिक लोकनृत्य, नाटक और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रशस्तिपत्र प्राप्त कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाईलैंड से आए पूज्य भिक्षु मैत्री महाथैरो ने विद्यार्थी जीवन को कैसे सफल बनाएं, इस पर अपने विचार प्रकट किया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.पूरन सिंह ने शिक्षा की बेहतरी पर प्रकाश डाला। विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री संजीव कुमार शाक्य व अवनीश कुमार की टीम ने प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा की, जिसमें बरूआ की संजना शाक्य प्रथम, ढिपारी की दीप्ति शाक्य द्वितीय, बरूआ की दीपिका शाक्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्...