मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 20 -- राजकुमार जनता इंटर कालेज फलौदा परिसर में स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। वक्ताओं ने विद्यालय के इतिहास की जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने कहा कि समाज की ओर से पहनाई गई पगड़ी की तमाम उम्र लाज रखूंगा। कालेज परिसर में शनिवार दिन आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि त्यागी ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जय प्रकाश त्यागी का प्रबंधन की ओर से पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित किया तथा बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। अतिथि डॉ जय प्रकाश ने कहा कि संस्थान के लिए अपने सामर्थ्य के अनुसार जीवन भर काम करूंगा। अतिथियों ने नवीन कक्ष, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास आदि को देखा तथा अल्ट्रा माडर्न इनडोर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का भूमि पूज...