मथुरा, नवम्बर 11 -- वृंदावन। विद्या भारती ब्रज प्रान्त द्वारा पंच परिवर्तन की पावन संकल्पना को देशव्यापी स्वरूप देने की दिशा में आयोजित कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत सप्त शक्ति संगम का आयोजन परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर स्थित सुदर्शन सभागार में किया गया। कार्यक्रम अध्यक्षा पूजा चौधरी ने सप्त शक्ति चिंतन को स्पष्ट करते हुए कहा कि मातृ शक्ति का सम्मिलित प्रयास किसी भी समाज की दशा और दिशा सुधारने में सक्षम है। डॉ. लक्ष्मी गौतम ने कहा कि जब व्यक्ति स्वयं में अनुशासन, आत्मसंयम, सेवा-भाव और राष्ट्रनिष्ठा लाता है, तभी समाज का वास्तविक उत्थान संभव है। प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने कहा कि.शक्ति स्वरूपा भारत मां के गौरव के प्रतिष्ठापन का संकल्प यदि नारी शक्ति द्वारा उठा लिया जाए तो भारत को विश्व गुरु की प्राचीन गरिमा को पुनः प्राप्त करन...