हरिद्वार, नवम्बर 7 -- द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि पत्रकारिता समाज निर्माण का सशक्त माध्यम है जो शासन-प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि समाज के हर नागरिक को जागरूक होना पड़ेगा, तभी राष्ट्र निर्माण की अवधारणा साकार रूप ले सकेगी। उन्होंने यह बातें शुक्रवार को प्रेस क्लब सभागार में एनयूजे (आई) की जिला इकाई के शपथ ग्रहण एवं अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर कही। मुख्य अतिथि डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। पत्रकारों को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कार्य करना चाहिए, क्योंकि उनकी लेखनी से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आता है। विशिष्ट अतिथि एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी ने हिंदी पत्रकारि...