सिमडेगा, फरवरी 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले रविवार को मानव तस्करी और एनडीपीएस एक्ट विषय पर एक दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उदघाटन पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा, एडीजे नरंजन सिंह, सचिव मरियम हेमरोम, स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता फैलाने और इससे निपटने के लिए प्रभावी उपायों पर चर्चा की गई। मौके पर मानव तस्करी रोकथाम एवं जागरूकता के लिए सबों से सहयोग की अपील की गई। कार्यक्रम में पीडीजे ने कहा कि मानव तस्करी एक गंभीर अपराध है, जो न केवल मानवाधिकारों का हनन करता है,बल्कि समाज की जड़ों को भी कमजोर करता है। मौके पर जागरूकता अभियान चलाने और स्कूलों,कॉलेजों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कार्यशालाएं आयोजित करन...