शाहजहांपुर, अप्रैल 17 -- स्वामी शुकदेवानन्द लॉ कॉलेज में भारत-रत्न बोधिसत्व बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। स्वामी चिन्मयानन्द ने कहा कि आज की परिस्थितियों में डॉ. अंबेडकर के बहुआयामी व्यक्तित्व पर ध्यान देने और उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। विधि के विद्यार्थियों को उन्हें केवल पढ़ना ही नहीं बल्कि समझना भी चाहिए कि, जिन सामाजिक विषमताओं और दर्द को उन्होंने अपने जीवन में सहा उसका प्रतिक्रिया व्यक्त करने के स्थान पर उन सामाजिक विषमताओं को दूर करने के लिए प्रावधान किया। साथ ही बताया कि आज जो राजनैतिक वैचारिक विषमता दिखाई दे रही है, उसकी जड़ में सत्ता का लोभ है, विधि के विद्यार्थियों का लक्ष्य होना चाहिए कि वे समाज को इन चुनौतियों का सामना करने क...