बांका, नवम्बर 22 -- बांका, एक संवाददाता। जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के निदेशानुसार शुक्रवार को महिला एंव बाल विकास निगम के तत्वाधान में जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन बांका के अधीन संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विश्व बाल दिवस के अवसर पर प्राथमिक -सह-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपुर में 2.5 वर्ष से 3 वर्ष तक के सम्पूर्ण प्रतिरक्षित कन्या शिशुओं एंव उनके माता या अभिभावक का सम्मान समारोह के साथ -साथ सखीवर्ता कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सा पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ योजना अंतर्गत 2.5 से 3 वर्ष आयु वर्ग की बच्चियों का संपूर्ण टीकाकरण पूर्ण होने पर एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढ़ा...