बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- बेटियों के नाम का पौधा देकर माताओं को किया गया सम्मानित एकंगरसराय में विश्व बाल दिवस पर हुआ कार्यक्रम फोटो : एकंगर बेटी : एकंगरसराय में गुरुवार को विश्व बाल दिवस पर कार्यक्रम में शामिल माताओं के साथ डॉ. स्नेहलता वर्मा व अन्य। बिहाशरीफ/एकंगरसराय, निज संवाददाता। बेटियां हमारे समाज की गौरव हैं, परिवार की शान हैं। उन्हें आगे बढ़ने में पूरा सहयोग करें। बेटियों से ही घर आंगन और दहलीज की शोभा है। अब वे दहलीज के बाहर भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। एकंगरसराय में गुरुवार को विश्व बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. स्नेहलता व बाल एवं महिला विकास निगम के डीपीएम कैलाश कुमार साहु ने कहा कि बेटों और बेटियों में फर्क करना बंद करें। इस समारोह में तीन साल तक की बेटियों के नाम का पौधा व बेबी किट ...