देवरिया, जनवरी 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। नागरी प्रचारणी सभा के सभागार में सोमवार को काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मंत्री डॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि समाज की बुराइयों को समाप्त करने में कविता की भूमिका अहम है। कविता तीखी कटारी है। कार्यक्रम की शुरुआत क्षमा श्रीवास्तव के सरस्वती वंदना- आ जाओ मां शारदे कर के हंस की सवारी....से हुआ। गिरजेश मिश्र मंटू ने भाव का भूखा है वो...रचना सुनाई। इसके बाद गीतकार गोपालजी त्रिपाठी ने कटुता जले, मृदुलता आए याद मकर संक्रांति....सुनाकर सबको आह्लादित कर दिया। प्रार्थना राय ने जैसे रात की बाहों में कोई ख्वाब पलता है...गजल प्रस्तुत किया। श्वेता राय ने घर बनाने चला जब... गीत से सबको मुग्ध कर दिया। दयाशंकर कुशवाहा ने गीत-नजरें जो पड़े दिल पिघले...सुनकर काव्य गोष्ठी को ऊंचाई दी। सभा के उपाध्यक्ष इ...