प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 21 -- मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत से सिद्ध पीठ मां ज्वालादेवी मंदिर परिसर स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में राम लखन विश्वकर्मा की अध्यक्षता में समाज की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए संगठन की मजबूती पर जोर दिया। विश्वकर्मा मंदिर के प्रबंधक श्यामलाल विश्वकर्मा ने कहा कि समाज की एकता और संगठन की मजबूती ही प्रगति का आधार है। उन्होंने मंदिर के विकास, सामाजिक समरसता, युवाओं को शिक्षा संस्कार से जोड़ने तथा समाजहित में सामूहिक प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने को सभी को मिलकर जिम्मेदारी निभानी होगी। मानधाता के खानीपुर गांव निवासी शिक्षक सुनील दत्त विश्वकर्मा की मां के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में समाजसेवी श्यामलाल विश्वकर्मा, विनोद...