कोडरमा, दिसम्बर 28 -- झुमरीतिलैया,निज प्रतिनिधि कोडरमा, वरीय संवाददाता मोदी बरनवाल समाज कोडरमा की ओर से अहिवरण वंशज के सौजन्य से अहिवरण जयंती का भव्य आयोजन सीएच स्कूल रोड स्थित मोदी सेवासदन में हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ किया गया। आयोजन की शुरुआत शहर के गांधी स्कूल रोड स्थित शनि मंदिर परिसर से भव्य जुलूस के साथ हुई। जुलूस में महिलाओं की आकर्षक स्कूटी रैली के साथ सैकड़ों पुरुषों ने भी कदम से कदम मिलाकर भागीदारी निभाई। रैली में सैकड़ों महिलाएं रानी लक्ष्मीबाई के वेशभूषा में स्कूटी चलाते हुए तथा तलवार के साथ फोटो खिंचवाती नजर आईं, जिसने पूरे जुलूस को एक विशिष्ट पहचान दी। वहीं महाराजा अहिवरण जी की छह फीट ऊंची तस्वीर को सुसज्जित रथ पर विराजमान किया गया, जिसे बाल कलाकारों द्वारा आकर्षक रूप दिया गया। यह रथ पूरे जुलूस का मुख्य आकर्षण रहा। जुलूस...