कन्नौज, नवम्बर 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर में रविवार को जयपुर राजस्थान से आए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महासचिव पं.राजेशचंद्र द्विवेदी का भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष पं. राजीव द्विवेदी के प्रतिष्ठान पर पहुंचते ही समाज के लोगों ने भगवान परशुराम का चित्र अर्पित कर, पटुका पहनाकर तथा माल्यार्पण कर उनका हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव पं.राजेशचंद्र द्विवेदी ने कहा कि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सदैव ब्राह्मण समाज के हितों के लिए संकल्पबद्ध रही है। ब्राह्मणों का हर क्षेत्र में बोलबाला है और उत्तर प्रदेश में शीघ्र ही संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने समाजजनों से आवाहन किया कि हमें अपने ब्राह्मण समाज को कभी नहीं भूलना चाहिए तथा एकजुट होकर इसके उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। प्...