देहरादून, नवम्बर 2 -- विकासनगर। साहित्य संगम पछुवादून की ओर से डाकपत्थर रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित गोष्ठी में साहित्य व समाज के ताने बाने पर चर्चा की गई। संगोष्ठी के दौरान क्षेत्र के प्रख्यात हास्य कवि नाथीराम देहाती की नव प्रकाशित पुस्तक 'दूल्हा हवालात में' का लोकार्पण भी किया गया। लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे विधायक मुन्ना चौहान ने कहा कि साहित्य में समाज का यथार्थ प्रतिबिंबित होता है। साहित्य केवल कल्पना की उड़ान नहीं है, बल्कि यह जीवन, संस्कृति, परंपरा, भावनाओं और विचारों का सजीव चित्रण है। जिस युग में जो कुछ घटित होता है, वह लेखक और कवि अपनी रचनाओं के माध्यम से शब्दों में उतारते हैं। लिहाजा साहित्य और समाज का रिश्ता अभिन्न है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डा. मदन पाल बिरला 'गजब' ने कहा कि साहित्य ही समा...