हापुड़, जून 19 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित योग समावेश अभियान के अंतर्गत जी एस आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अस्पताल ने क्षेत्र के वृद्धों, महिलाओं, दिव्यांगों एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए योग समावेश शिविरों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ घनश्याम वत्स ने बताया कि समाज के सभी वर्गों को योगोत्सव में सम्मलित करने के लिए मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान,आयुष मंत्रालय के सहयोग एवं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा निर्देशित 10 बिंदुओं के अंतर्गत 21 मई से प्रारंभ हुए इस अभियान में अनेक स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया गया । जिसमें वृद्धों को सम्मलित करने के लिए जनहितकारी सेवा समिति द्वारा संचालित आवासीय वृद्धाश्रम एवं मानसिक रोगियों को सम्मलित करने के लिए पिलखुवा स्थित अपना घर आश्रम मुख्य हैं । बच्चों को यो...