चंदौली, अगस्त 1 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर के पटेल नगर स्थित राकेश कुमार श्रीवास्तव के आवास चरन कुटीर पर धरोहर: एक सामाजिक संस्था के तृतीय स्थापना दिवस पर कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई। उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कथाकार मुंशी प्रेमचंद की कहानियां और रचनाएं सामाजिक व्यवस्था पर आधारित हैं। उनकी रचनाएं समाज की आइना हैं। उन्होंने अपनी रचनाओं में समाज के विचारधाराओं, विकृतियों और जीवन चरित्र को उकेरा है। वह साहित्य समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनके बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी। मुख्य अतिथि विनय वर्मा ने कहा कि कथाकार प्रेमचंद ने समाज और व्यक्ति के जीवन में घटित होने वाली घटनाओं को जीवंतता के साथ उकेरा है। विशिष्ट अतिथि डीडी दूबे ने कहा कि मुंशी ...