रामपुर, नवम्बर 19 -- भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि देश व समाज का हित भाजपा की प्राथमिकता और सेवा का संकल्प है। इसी के साथ कार्यकर्ता जनता के बीच समन्वय और विश्वास के साथ जाएं। केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रसार करें और पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें। स्वार में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना ही कार्यकर्ताओं का मुख्य दायित्व है। उन्होंने जोर देकर कहा कि संगठन की मजबूती तभी संभव है जब प्रत्येक कार्यकर्ता जिम्मेदारी और अनुशासन के साथ अपनी भूमिका निभाए। बैठक में उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा की कार्यशैली निरंतर जनसंपर्क और पारदर्शिता पर आधारित है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास कार्य तभी सार्थक होते हैं, जब स्थान...