धनबाद, मई 14 -- धनबाद, वरीय संवाददाता झारखंड प्रदेश यादव महासभा की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष जेपी यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ ही पूर्व में दिए गए सुझाव को यथाशीघ्र लागू करने पर सहमति बनी। वक्ताओं ने कहा कि यह सुनिश्चित रहे कि समाज के लिए त्याग करनेवाले एवं सहयोग करनेवाले को सम्मान मिले। उनकी उपेक्षा से वैसे लोग जो समाज का हित एवं उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, वे दूर होने लगेंगे। इससे समाज कमजोर और विकास से वंचित होने लगेगा। एकजुटता व समाज के समग्र विकास पर जोर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...