रामपुर, जुलाई 7 -- तुरैहा मछुआ समाज की मासिक बैठक का आयोजन रविवार को बाबा रामस्वरूप तुरैहा की समाधि पर किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कमल तुरैहा ने कहा की बिना घर से निकले समाज के लोगो को उनका अधिकार व सम्मान कभी नही मिल सकता। जब तक समाज के लोग अपने अधिकारों के लिए संघर्षशील नही होगे तबतक उनका शोषण होता रहेगा। इस अवसर पर बैठक में डॉ. कृपाल सिंह तुरैहा, डॉ.रमेश चन्द्र, मेवीराम तुरैहा, विनोद कुमार , अजय कुमार , मुरारी लाल तुरैहा, भुवनेश चन्द्र तोमर, अर्जुन कुमार, कमल कुमार मुन्ना, मुरारी लाल तुरैहा, विक्रम सिंह तुरैहा, संजय बाबू तुरैहा, शिवम् तुरैहा, रामकिशोर तुरैहा, रामगोपाल सिंह, अंकित कुमार, धर्म सिंह, अर्जुन सिंह, अरविन्द कुमार, राम सरन तुरैहा , प्रियांशु, सीताराम तुरैहा, हरिशंकर तुरैहा, तेजराम तुरैहा, बाल किशोर तुरैहा आद...