एटा, जनवरी 30 -- अतिपिछड़ा समाज का वोट लेने के बाद भी किसी भी राजनीतिक दल ने समाज के लिए कुछ नहीं किया। जब भी अतिपिछड़ा वर्ग किसी भी राजनीतिक पार्टी के साथ जुड़ा है उनकी सरकार बनवाई है। सरकार बनने के बाद किसी भी पार्टी ने नंद, सेन, सविता समाज अतिपिछड़ा वर्ग के लिए कुछ भी नहीं किया। जनसेवा दल के माध्यम से अपनी हिस्सेदारी लेकर रहेंगे। उक्त बातें गुरूवार को जनसेवा दल के राष्ट्रीयध्यक्ष वीनेश ठाकुर ने एक कार्यक्रम में कहीं। गुरूवार को भारत रत्न, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के अवसर पर हुए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जनसेवा दल के राष्ट्रीयध्यक्ष वीनेश ठाकुर हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइंस पहुंचे। वहां से उनका काफिला शिकोहाबाद रोड स्थित नारायण वाटिका में पहुंचा। पार्टी के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। पदाधिकारियों ने चा...