बिहारशरीफ, मई 5 -- समाज का विकास करना है तो सभी लोग आएं एक मंच पर तैलिक जन कल्याण ट्रस्ट 5 साल से समाज के उत्थान के लिए कर रहा काम सोहसराय में हुई बैठक, बिहारशरीफ में 11 को भामाशाह जयंती मनाने का हुआ निर्णय फोटो : कल्याण ट्रस्ट : बिहारशरीफ के सोहसराय कटहल टोला में समाज के विकास को लेकर बैठक में शामिल तैलिक जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार साव व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। तेली समाज का विकास व उत्थान करना है, तो सभी लोगों को एक साथ आना होगा। समाज के उत्थान के लिए तैलिक जन कल्याण ट्रस्ट गत पांच सालों से निरंतर काम कर रहा है। हम समाज के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए समाज के लोगों को एकजुट किया जा रहा है। बिहारशरीफ के सोहसराय कटहल टोला में बैठक में तैलिक जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार साव ने कहा कि इसके लिए समर्थ ल...