बलरामपुर, अप्रैल 22 -- बलरामपुर, संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र पचपेड़वा के ब्लॉक संसाधन केंद्र सभागार में सेवानिवृत शिक्षकों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राथमिक शिक्षक संघ एवं उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की ओर से आयोजित किया गया। जिसमें विकासखंड के 2025 में सेवानिवृत होने वाले अध्यापकों को विदाई देते हुए सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नगर पंचायत पचपेड़वा अध्यक्ष रवि वर्मा व विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षाधिकारी पचपेड़वा घनश्याम वर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता। उनके उत्कृष्ट कार्य सदैव समाज का मार्गदर्शन करते रहते हैं। समाज में शिक्षक से बड़ा कोई पद और सम्मान नहीं है। विशिष्ट अतिथि ने क...