बिजनौर, सितम्बर 28 -- नगीना। जमीयत उलमा ज़िले के उप महासचिव मुफ़्ती नबील अहमद रशीदी ने अपने प्रेस नोट में समाज सुधार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर हम समाज की बुराइयों को खत्म करना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें अपने व्यवहार को सुधारना होगा। भ्रष्टाचार, भेदभाव और नफ़रत के ख़िलाफ़ सबसे मज़बूत कदम अपनी आदतों और सोच को बदलना है। छोटी-छोटी अच्छी बातें जैसे सच बोलना, ईमानदारी से काम करना और दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करना बड़ा फ़र्क़ डालती हैं। समाज को बदलने के लिए दूसरों को दोष देने के बजाय खुद मिसाल बनना ज़रूरी है। शिक्षा, अच्छे संस्कार और आपसी सहयोग ही शांतिपूर्ण और खुशहाल समाज की नींव हैं। हमें अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में न्याय, सहनशीलता और आपसी मेल-जोल अपनाना चाहिए। अगर हर व्यक्ति अपनी ज़िंदगी से सुधार की शुरुआत करे, तो समाज में बड़ी बदला...