हजारीबाग, फरवरी 24 -- बरही प्रतिनिधि। सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज का चहुंमुखी विकास के आह्वान के साथ नगर केसरवानी वैश्य सभा का 31वां केसरवानी मिलन समारोह संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत केसरवानी वैश्य सभा का झंडोत्तोलन और गोत्राचार्य महर्षि कश्यप मुनि की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। समारोह में बरही, चौपारण, पदमा, चंदवारा के साथ साथ हजारीबाग, कोडरमा और बिहार के केसरवानी समाज के गणमान्य शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष बलराम केसरी, संचालन राजेश केशरी और सेजल केशरी ने किया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक मनोज कुमार यादव और विशिष्ट अतिथि मुखिया सिकंदर राणा शामिल थे। विधायक मनोज कुमार यादव ने 31वां केसरवानी मिलन समारोह की शुभकामना देते हुए कहा कि संगठन की नींव रखने वाले समाज के लोग बधाई के पात्र हैं। समारोह में समाज के...