झांसी, नवम्बर 10 -- बुविवि के समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ मुहम्मद नईम को समाज कार्य शिक्षण, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान के लिए सम्मानित किया गया। एकमात्र अखिल भारतीय संस्थान "नेशनल एसोसिएशन आफ़ प्रोफेशनल सोशल वर्कर्स इन इंडिया" द्वारा उड़ीसा राज्य के भुवनेश्वर में आयोजित 13वें राष्ट्रीय सम्मेलन में संगठन की बीसवीं वर्षगांठ के अवसर पर उनके समाज कार्य शिक्षण और प्रशिक्षण में दीर्घकालीन योगदान हेतु सम्मानित किया गया । सेंचुरियन विश्वविद्यालय भुवनेश्वर की कुलपति प्रो सुप्रिया पटनायक, मधुसूदन लॉ यूनिवर्सिटी उड़ीसा के कुलपति प्रो कमलजीत सिंह एवं नापस्वी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो संजय भट्ट द्वारा डॉ मुहम्मद नईम को सम्मान पत्र, स्मृति चिह्न एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों के...