आगरा, मार्च 6 -- समाज कार्य विभाग, समाज विज्ञान संस्थान के समाज कार्य के विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में होता रहा है। सत्र 2023-2025 के चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों का कैम्पस प्लेसमेंट औद्योगिक संस्था वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया। बताते चलें कि वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड, सर्व प्रथम समाज कार्य के विद्यार्थियों का डाटा के आधार पर स्कूटनी करती है। उसके बाद विद्यार्थियों का ऑनलाइन टेस्ट आयोजित करती है। टेस्ट क्वालिफाई करने के बाद फाइनल इंटरव्यू आयोजित करती है। इस वर्ष 30 विद्यार्थियों ने टेस्ट दिया था, जिनमें से 16 विद्यार्थी टेस्ट पास किये थे। गुरुवार को 16 विद्यार्थियों का फाइनल इंटरव्यू हुआ। इंटरव्यू में जो विद्यार्थी सफल होंगे उनकी सूचना वर्धमान टेस्टाइल्स लिमिटेड, बदी, हिमाचल...