जमशेदपुर, जुलाई 20 -- समाज कल्याण समिति झारखंड की ओर से परसूडीह क्षेत्र की सात प्रमुख जनसमस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा गया। उपायुक्त की अनुपस्थिति में यह मांग पत्र डीडीसी को सौंपा गया। समिति ने अवगत कराया कि परसूडीह क्षेत्र की समस्याएं लगभग 2.5 लाख नागरिकों की दैनिक पीड़ा का सबब बन रहीं हैं। प्रशासन से अनुरोध किया गया कि स्वयं परसूडीह क्षेत्र का दौरा कर वास्तविक स्थिति का निरीक्षण कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। परसूडीह का विकास रेलवे फाटक के पास आकर अटक गया है, जिससे क्षेत्र की प्रगति बाधित हो रही है। चूंकि यह क्षेत्र जमशेदपुर शहर का प्रवेश द्वार भी है। अतः समिति ने उपायुक्त एवं संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से विशेष प्राथमिकता देने की मांग की है। इसके अलावा बेतरतीब सड़कें, ध्वस्त व अवरुद्ध सीवर व्यवस्था, कई फ्...