बुलंदशहर, सितम्बर 30 -- विकास भवन के समाज कल्याण विभाग में अब कार्यशैली बदल रही है। अब फाइलों का ढेर, लंबा इंतजार और टेबल-टू-टेबल दौड़ अब खत्म हो गया है। समाज कल्याण विभाग में ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने के बाद पारंपरिक कार्य संस्कृति में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। विभाग में अब फाइलों पर अधिकारियों के हस्ताक्षर के लिए कर्मियों की दौड़ कम हो गई है। पेपरलेस कार्यप्रणाली में डिजिटल हस्ताक्षर के जरिए आदेश जारी किए जा रहे हैं। इस नई व्यवस्था में ढलने का प्रयास कर रहे कर्मचारी कंप्यूटर पर कार्य करने का प्रशक्षिण भी ले रहे हैं। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) द्वारा सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली को लागू किया गया है। आने वाले दिनों में इसमें और भी नई सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। समाज कल्याण विभाग में पहले जहां कागजी फाइलों का ढेर लगा रहता थ...