लखनऊ, जुलाई 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता समाज कल्याण विभाग अपनी योजनाओं का ड्राफ्ट तैयार करने, रिपोर्ट संकलन करने और संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण के लिए चैट जीपीटी जैसे अत्याधुनिक टूल्स का प्रयोग करेगा। यही नहीं योजनाओं को बेहतर ढंग से धरातल पर उतारने के लिए आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का उपयोग करेगा। शुक्रवार को राजधानी स्थित समाज कल्याण निदेशालय में एआई के उपयोग को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एसीई एआई हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के संस्थापक सुमित कुमार बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। आईआईटी दिल्ली व आईआईएम लखनऊ से जुड़े सुमित कुमार ने एआई की व्यावहारिक उपयोगिता, डाटा विश्लेषण और योजनागत सुधारों में इसके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इसके प्रयोग से योजनाओं की सफलता दर में बढ़ोत्तरी होगी। कार्यक्रम में समाज कल्याण राज्यमंत्री (स...