धनबाद, मई 17 -- धनबाद जिला समाज कल्याण की योजनाओं की डीडीसी सादात अनवर ने समीक्षा की। आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण तथा अन्य आधारभूत संरचनाओं के कार्यों में तेजी लाने को कहा। सेविका-सहायिका के खाली पदों को तत्काल भरने का निर्देश भी जिला बाल विकास पदाधिकारी को दिया। समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में मॉडल आंगनबाड़ी की स्थिति की भी जानकारी ली गई। डीडीसी ने कहा कि जिले में 189 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण प्रस्तावित है। सभी का निर्माण तय समय में कर लेना है। इसके लिए जमीन की मांग संबंधित अंचलाधिकारियों के की जाए। विभागों में समन्वय बनाकर काम करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...