हल्द्वानी, जून 17 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड के शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जाति-जनजाति, ओबीसी और ईवीसी (आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग) के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। समाज कल्याण विभाग ने ऑनलाइन आवेदनों के लिए 15 जून से 30 सितंबर की तिथि तय की है। समाज विभाग की सभी पूर्वदशम एवं दशमेत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन आवेदनों को छात्रवृत्ति पोर्टल httpc://scholarships.gov.in पर आमंत्रित किया गया है। निदेशक समाज कल्याण चंद्र सिंह धर्मशक्तू ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रदेश भर में कक्षा एक से उच्च शिक्षा पाने तक करीब एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने सभी लाभार्थियों से ऑनलाइन आवेदन फार्म भरते वक्त विशेष सा...