कानपुर, जुलाई 27 -- पारिवारिक लाभ योजना फर्जीवाड़े की फाइलें सोमवार को अलमारी का ताला तोड़कर निकाली जाएगी। एसीएम प्रथम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी ताला तोड़कर फाइलों को निकालेगी। फिलहाल डेढ़ महीने से फरार चल रहे समाज कल्याण विभाग के लिपिक प्रेम शरन को उन्नाव से अटैच कर दिया गया है। अलमारी में 100 से ज्यादा फाइलें व आवेदन फार्म होने की उम्मीद है। समाज कल्याण विभाग में परिवार लाभ योजना का काम लिपिक प्रेम शरन देख रहे थे। कोतवाली पुलिस लगातार पारिवारिक लाभ योजना में हुए फर्जीवाड़े के दस्तावेज मांग रही है। पुलिस का पत्र आते ही लिपिक प्रेम शरन पारिवारिक लाभ योजना की अलमारी को बंद करके फरार हो गया। नोटिस देने के बावजूद वह नहीं आया। इसी बीच समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत ने लिपिक प्रेम शरन को शासकीय कार्यहित और पारिवारिक परिस्थितियों को दे...