प्रयागराज, जुलाई 8 -- प्रयागराज। समाज कल्याण विभाग विकास की ओर से संचालित सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र बीते 11 महीनों से बंद चल रहे हैं। बजट के अभाव में इन संस्थानों में तैनात शिक्षकों का वेतन व कर्मचारियों का मानदेय तक नहीं गया है। ऐसे में सभी जगह प्रवेश बंद कर दिया गया है। युवतियों व महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए समाज कल्याण विभाग विकास की ओर से जिले में पांच सिलाई-कढ़ाई के केंद्र संचालित हैं। यहां पर महिलाओं को फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटिशियन, सिलाई-कढ़ाई आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। एक व दो वर्षीय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में प्रतिवर्ष 1500 से अधिक महिलाएं कोर्स करती थीं। यहां का प्रमाणपत्र स्वरोजगार के लिए बहुत उपयोगी होता था। अपना बुटीक खोलने व प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए काफी मदद मिलती थी। समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने बताया क...