मथुरा, नवम्बर 7 -- मथुरा। जनपद में राष्ट्रीय वृद्धावस्था, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत लाभार्थियों के आवेदन कराये जाने एवं पेंशन सम्बन्धी आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु शिविरों (कैम्पों) का आयोजन 7 से 12 नवंबर तक किया जाएगा। यह कैम्प जिले के शहरी क्षेत्र की नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि 7 से 9 नवंबर तक नगर पालिका परिषद कोसीकलां, नगर पंचायत छाता, बरसाना, बाजना, बल्देव, फरह, गोवर्धन, राया, सौंख, चौमुहां में कैंप लगाये जाएंगे। जबकि 10 से 12 नवंबर तक कैम्प नगर पंचायत गोकुल,नंदगांव, महावन और राधाकुंड में लगाये जाएंगे। इनके नोडल अधिकारी संबंधित निकाय के अधिशासी अधिकारी होंगे। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग के कर्...