रुद्रपुर, मई 19 -- रुद्रपुर। विकास भवन सभागार में सोमवार को समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्नवाल ने की। इस दौरान जिले में संचालित विभिन्न समाज कल्याण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। देशराज कर्नवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे और कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि योजनाओं की निगरानी के लिए समय-समय पर फील्ड विजिट की जाए और जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की समीक्षा की जाए। बैठक में योजनाओं से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और उनके बेहतर क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के न...