बस्ती, अगस्त 7 -- बस्ती। समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने विभाग की ओर से संचालित सर्वोदय विद्यालय की व्यवस्थाओं को परखने के लिए बच्चों के बीच 15 घंटे गुजारे। विभागीय मंत्री शाम छह बजे भानपुर स्थित सर्वोदय विद्यालय पहुंचे और सुबह नौ बजे तक रहे। मंत्री ने बच्चों के साथ मेस में खाना खाया और छात्रावास में ही रात बिताई। सुबह उन्होंने बच्चों के साथ व्यायाम भी किया। कापी-किताब चेक किया। रात्रि प्रवास के दौरान बच्चों ने राज्य मंत्री असीम अरुण से पढ़ाई के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। बच्चों की विभिन्न विषयों की कॉपी भी देखी। मंत्री ने बताया कि कापियों को देख कर यह प्रतीत होता है कि क्लास में पढ़ाई गंभीरता से हो रही है। बच्चों में अपने विद्यालय को लेकर गौरव का भाव है। बच्चों ने बताया कि विद्यालय में उनको अच्छा खाना...