कानपुर, सितम्बर 14 -- आगरा समाज कल्याण विभाग में प्रशिक्षका पद पर कार्यरत एक महिला ने अपने पति के खिलाफ जेवर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके साथ ही उसने दो अन्य लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच कर रही है। आगरा के समाज कल्याण विभाग में प्रशिक्षका पद पर कार्यरत मीनेश कुमारी के संजय गांधी कॉलोनी, प्रदुमन विहार, अलीगढ़ निवासी पति गोपाल बाबू उन्नाव के मरौंदा प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि प्रशिक्षिका के अंबेडकरपुरम, कल्याणपुर स्थित मकान से गत 24 सितंबर 2024 को उनके पति ने पर्स से चाभी चोरी कर अलमारी खोली। अलमारी में रखे प्रशिक्षका के जेवर, शादी में मिले जेवर, और दोनों बच्चों के जेवर पार कर दिए। प्रशिक्षिका ने अपने ऑफिस के कर्मचारी आदेश कुमार और रजत नाम के युवक पर...