रामगढ़, जुलाई 16 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि। दुलमी प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने मंगलवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो से मुलाकात कर प्रखंड क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवन में संचलिय होने की बात बताई। जिससे सेविका-सहायिका को केंद्र संचालन में असुविधा होने का जानकारी दिया। आग्रह किया कि लंबित भवन निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराया जाए, ताकि बच्चों को पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल सकें। समाज कल्याण पदाधिकारी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि संबंधित केंद्रों की समीक्षा कर प्राथमिकता के आधार पर भवन निर्माण की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...