रांची, मई 3 -- खूंटी, संवाददाता। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन सिंह द्वारा शनिवार को मुरहू प्रखंड में आयोजित भीएचएसएनडी सत्र स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मुरहू प्रखंड के इठे, पोकला और गोडाटोली के आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित भीएचएसएनडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, एएनएम एवं सहिया सभी उपस्थित पाई गईं तथा सभी गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो रही थीं। पोषाहार वितरण, टीकाकरण एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का कार्य सही ढंग से संपन्न पाया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने पोषण वाटिका का भी अवलोकन किया। इसी क्रम में उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार के साथ-साथ शिक्षा को लेकर भी आवश्यक निर्देश किया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने उपस्थित क...