पलामू, जून 24 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। समाज कल्याण विभाग के निदेशक की गठित टीम सोमवार को भ्रमण कार्यक्रम के तहत पलामू पहुंची। गठित टीम में पोषण-2.0 के पदाधिकारी अमित कुमार सिंह, परियोजना सहायक सुशील कुमार ने सखी वन स्टॉप सेंटर, पलामू एवं जिले में संचालित ओल्ड ऐज होम का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उन्होंने आवश्यक सुधार के लिए निदेश दिया। बाद में टीम ने पोषण अभियान अंतर्गत संचालित चेहरा प्रमाणीकरण, वीएचएसएनडी एंड वीएचएसएनडी, होम विजिट, एफआरएस, मेजरिंट इफिसिएंसी, आंगनबाड़ी केंद्र की प्रत्येक दिन मोनिटरिंग आदि सूचकांकों के संदर्भ में टीम ने पलामू समाहरणालय के नए हॉल में पीएमएमवीवाई सीएएस एंड पेंडेंसी मामलों की समीक्षा की। जिला अंतर्गत संबंधित बाल विकास परियोजनाओं में एफआरएस की प्रविष्टि संतोषजनक नहीं पाई गयी। महिला पर्यवेक्षिकाओं ने एफआरएस...