गोरखपुर, जून 1 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले में बतौर नोडल अधिकारी दौरे पर आईं निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश संदीप कौर के सामने शनिवार को दो युवकों ने आत्मदाह की कोशिश की। दोनों ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें रोक लिया। उधर, युवकों के खुद पर तेल उड़ेलने का वीडियो भी वायरल होने लगा। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। फेउसा में बने टीएचएस प्लांट का जायजा लेने शनिवार को निदेशक महिला कल्याण संदीप कौर, सीडीओ जयकेश त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी के साथ पहुंचीं। निरीक्षण कर वह बाहर निकलीं तभी बघौली ब्लाक के हावपुर भड़ारी निवासी हरिओम सिंह व डम्पी पहुंच गए। गांव में मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई न होने से दोनों आक्रोशित...