लखनऊ, सितम्बर 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को मिशन कर्मयोगी के तहत तीन ऑनलाइन कोर्स में प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से लेना होगा। 14 सितंबर तक पंजीकरण किया जाएगा। 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक मिशन कर्मयोगी पखवाड़ा चलाया जाएगा। समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) असीम अरुण की ओर से यह निर्देश दिए गए हैं। मिशन कर्मयोगी पखवाड़े के दौरान अधिकारियों से लेकर सभी नियमित व संविदा कर्मचारी तक को किन्हीं तीन ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कराकर उसे पास करना होगा। आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर 14 सितंबर तक सभी को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत ने बताया कि सभी कार्मिकों को न्यूनतम तीन ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश लेकर उसे पास करना होगा। सतत कौशल विकास को बढ...