कोडरमा, सितम्बर 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग और बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व के निर्णयों के अनुपालन के साथ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं अन्य प्रमुख योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभुकों तक योजनाओं का लाभ शीघ्र पहुँचाया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने 100% लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने और योजनाओं के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उपायुक्त ने सभी योजनाओं का अद्यतन डाटाबेस तैयार कर पोर्टल पर समुचित डाटा एंट्री सुनिश्चित करने के साथ-साथ...