पटना, जून 4 -- समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने सभी पदाधिकारियों को योजनाओं का निर्धारित लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) के तहत संचालित केन्द्रीय योजनाओं जैसे इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना में भारत सरकार की ओर से निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति करने को कहा। इसके लिए उन्होंने सभी जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशकों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बंदना प्रेयषी ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में सभी जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशकों के साथ राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में 26 जून को इंटरनेशनल डे अगेन्सट ड्रग एब्य...