पौड़ी, अक्टूबर 28 -- डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने मंगलवार को जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक ली। जिसमें एससीएसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ ही पीड़ितों को राहत एवं पुनर्वास सहायता की प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही डीएम ने कहा कि सरकार एससी-एसटी वर्ग के सशक्तिकरण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। इन योजनाओं की जानकारी हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी हैं। समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रचार-प्रसार के सभी माध्यमों से जनजागरुकता शिविर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी इन योजनाओं का प्रसार किया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। बैठक में डीएम ने अंबेडकर छात्रावास पौड़ी की स्थिति की जानकारी ली और छात्रवृत्ति वितरण की प्रक्रिया को और पारदर्श...