सहारनपुर, मई 21 -- सहारनपुर। संस्था के 40वे वर्ष पर ज्ञानदीप समाज कल्याण युवा संस्था द्वारा आवास विकास स्थित हरि मंदिर में समाज कल्याण की ओर बढ़ते कदम पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बदलते परिवेश में संयुक्त परिवार की उपयोगिता विषय पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर विजय खन्ना, एड रामसकल यादव, प्रतिष्ठा गोयल, वेद प्रकाश पोपली, डॉ काशीराम शर्मा, प्रवीण मोगा, एड अशोक पोसवाल, रश्मि टेरेंस, एड अमीर खान, दीपक शर्मा, नाजिया हसन, नादिया हसन, भूपेंद्र मोगा, डॉ जीबी लाल, निशा शर्मा, अर्चना रानी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...