हरिद्वार, मई 30 -- समाज कल्याण अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने लालढांग के डालूपुरी राजकीय आश्रम पद्दति विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर की टूटी चारदीवारी और क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत के लिए समाज कल्याण अधिकारी को संज्ञान लेने के लिए कहा। उपाध्यक्ष ने कहा कि विद्यालय में अन्य सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं, जिसके लिए उन्होंने समस्त स्टाफ और प्रधानाचार्य की सराहना की। विद्यालय में अवकाश होने के कारण वे छात्रों से रूबरू नहीं हो सके। उपाध्यक्ष ने समाज कल्याण अधिकारी को विद्यालय की टूटी चारदीवारी और क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत के लिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय की व्यवस्थाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाने चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...