लखीमपुरखीरी, जनवरी 30 -- लखीमपुर। सामूहिक विवाह योजना के टेंडर में गलती मिलने पर डीएम व सीडीओ ने शासन को जिला समाजकल्याण अधिकारी व पटल सहायक के खिलाफ कार्रवाई को लिखा। शासन ने जिला समाजकल्याण अधिकारी रामजनम को निलंबित नहीं किया गया है बल्कि निदेशालय से सम्बद्ध कर दिया है। जिला समाजकल्याण अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार जिला समाजकल्याण अधिकारी विकास तेजस्वी मिश्रा को दिया गया है। वहीं इस प्रकरण में निदेशक समाजकल्याण को पत्र लिखकर छात्रावास अधीक्षक (पटल सहायक) सौरभ कुमार को निदेशालय से सम्बद्ध करने को कहा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 10 फर्मों ने टेंडर डाले। सगुन की सामग्री आपूर्ति के लिए रामपुर की फर्म का टेंडर फाइनल हुआ। इस बीच फर्म का टर्न ओवर मानकों पर पूरा न होने की शिकायत सीडीओ से की गई। सीडीओ ने एडीएम की अध्यक्षता में टीम गठित ...