बलिया, नवम्बर 18 -- बलिया, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार की देर शाम बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सीएम डैशबोर्ड एवं पांच करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा किया। उन्होंने योजनाओं की धीमी प्रगति तथा कम रैंकिंग पर अधिकारियों से नाराजी वयक्त किया और समयबद्ध ढंग से लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिया। डीएम ने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) के एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि योजना में जिले की रैंकिंग 'डी' आई है, जो बेहद असंतोषजनक है। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के 1300 कोटेदारों को हर हाल में पीएम सूर्य घर योजना का कनेक्शन दिलाएं। यदि कोई कोटेदार कनेक्शन लेने से इंकार करता है तो उसकी दुकान निरस्त करने की कार्रवाई की जाए...