अलीगढ़, फरवरी 24 -- फोटो.. अलीगढ़। समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट की ओर से नुमाइश में कृष्णांजिल नाट्य शाला में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि महापौर प्रशांत सिंघल, कार्यक्रम अध्यक्ष पमेंद्र गौतम ,संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़, अति विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास संध्या रानी बघेल रहीं। 50 बच्चों ने एक से एक बढ़कर देशभक्ति ,ब्रज लोकगीत ,पंजाबी भांगड़ा , कव्वाली, ब्रज के होली गीत एवं नए पुराने गीतों पर नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों को आकर्षक गिफ्ट दिए गए। लकी ड्रा में याकूब, सनद अली ,सत्यपाल सिंह ,अवधेश कुमार ,देवेंद्र कुमार, कुमारी दीक्षा विजेता रहे। इसम मौके पर विधु मोहन गुप्ता, सत्येंद्र पंडि...