शाहजहांपुर, फरवरी 18 -- पेंशन, शादी अनुदान, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर विकास भवन में होने वाली भीड़ आफिसों में कम हो और लोगों को योजनाओं का लाभ ब्लाक स्तर पर मिल सके। इसके लिए सीडीओ डा.अपराजिता सिंह ने एक अच्छी पहल की है। उन्होंने इसके लिए 20 फरवरी से 19 मार्च तक ब्लाकों में कैंप आयोजित किए जाने को रोस्टर जारी किया है। कैंप में समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन दफ्तर व दिव्यांगजन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मौजूद रहकर संबधित विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार व पात्र लाभार्थियों के आनलाईन आवदेन कैंप स्थल पर ही किए जाएगे। ब्लाकों में कैंप लगने से लोगों को जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे और उनकी समय व खर्च की बचत भी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...